Bihar Land Survey Status Check Online 2024

By sarkariportal10

Published on:

Bihar Land Survey Status Check Online 2024: बिहार भूमि सर्वे का स्थिति चेक कैसे करें, यदि आप भी बिहार के मूल निवासी हैं और आप भूमि सर्वे को लेकर आप ऑनलाइन आवेदन dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से किए हुए हैं और आप सोच रहे हैं कि आखिर बिहार भूमि सर्वे का स्टेटस ऑनलाइन के जरिए कैसे करेंगे तो आप सभी को बताते चले कि जितने भी बिहार के लोगोंने dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन किया हुआ है तो आप सभी अपने Application स्थिति को dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से ही चेक कर सकते हैं?

बिहार भूमि सर्वे स्थिति कैसे चेक होगा?

जैसे कि आप सभी को पता है कि बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है जिसको लेकर आप सभी अपना आवेदन 20 अगस्त 2024 से लेकर अभी तक आवेदन कर रहे हैं लेकिन जो भी लोगों ने dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन किए हुए हैं और वह इंतजार कर रहे हैं कि हम अपने Application स्थिति को कैसे चेक करेंगे। तो आप सभी को बताते चले कि आप अपना Application स्थिति के माध्यम से इस प्रकार चेक कर सकते हैं।

बिहार भूमि सर्वे स्थिति चेक करने के लिए क्या-क्या आवश्यकता होगी?

बिहार भूमि सर्वे के लिए अगर आप आवेदन किए हुए हैं वह भी dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से तो आप सभी को बता दे कि आप अपना Application स्थिति चेक करने से पहले इन कागजातों का जरूर रखें।

  • आधार कार्ड 
  •  मोबाइल 
  • नंबर ईमेल 
  • आईडी 
  • खाता,खेसरा संख्या 
  • जमीन का रखवा
  •  गांव
  •  हल्का
  •  मौज
  •  थाना
  • ब्लॉक,जिला का नाम 

बिहार भूमिसर्वे रिपोर्ट कैसे देखें?

यदि आप बिहार भूमि सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हुए हैं और आप ऑनलाइन के द्वारा ही बिहार भूमि सर्वे रिपोर्ट को चेक करना चाहते हैं कि आखिर हमारे ऑनलाइन किए गए सर्वे में क्या-क्या काम बाकी है या क्या काम हो चुका है तो उसे चेक करने के लिए dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से ही सबसे पहले चेक कर सकते हैं साथ ही साथ आप सभी को बता दें कि

बिहार भूमि सर्वे की प्रक्रिया की शुरुआत 20 अगस्त 2024 से की गई थी जिसके तहत बहुत सारे लोगों ने अपना सर्वे ऑनलाइन dlrs.bihar.gov.in के द्वारा के माध्यम से किया है। तो उन सभी का सर्वे रिपोर्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रियाओं के माध्यम से चेक कर सकते हैं। 

Bihar Land Survey Status Check 2024

बिहार भूमि सर्वे की प्रक्रिया की शुरुआत 20 अगस्त से कर दी गई जिसके बाद सभी लोगों ने अपना रकबा से लेकर अपना खतियान की सहायता से अपने आप परपत्र 2, परपत्र 3 वंशावली से अपना ऑनलाइन आवेदन किए हुए थे और वह सभी अपने भूमि सर्वे की स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो आप सभी dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से ही अपने भूमि सर्वे ऑनलाइन स्थिति को चेक कर सकते हैं। 

How To Check Online Bihar Land Survey?

बिहार भूमि सर्वे के लिए जितने भी लोगों ने 20 अगस्त 2024 से लेकर अभी तक अपना आवेदन किए हुए तो वह सभी अपने Application स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से इस प्रकार चेक कर सकते हैं।

  • बिहार भूमि सर्वे स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले “dlrs.bihar.gov.in“ पर जाएं।
  • इसके बाद “बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आप सभी को “अपने गांव शहर में विशेष सर्वेक्षण की स्थिति देख” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर अपना “जिला” “सर्कल” “मौजा” सेलेक्ट करें और “क्लिक हेयर” पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने आपका “स्पेशल सर्वे रिपोर्ट” देखने को मिल जाएगा।

Some Important Links

Online StatusClick Here
Online FormClick Here
Official WebsiteClick Here

बिहार जमीन सर्वे 2024 के लिए महत्वपूर्ण फॉर्म

S/No Chapter Name
1प्रपत्र-1उद्घोषणा का प्रत्र
2प्रपत्र-2रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र
3प्रपत्र-3स्व-घोषणा के विरूद्ध निर्गत किये जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र
4प्रपत्र-3(1)वंशाली
5प्रपत्र-3(1.1)वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल
6प्रपत्र-3(2)याद्दाश्त पंजी
7प्रपत्र-4गैर-सत्यापित/विवादग्रस्त भूमि की पंजी का प्रपत्र
8प्रपत्र-5खतियानी विवरणी
9प्रपत्र-6खेसरा पंजी का प्रपत्र
10प्रपत्र-7खानापुरी पर्चा का प्रपत्र
11प्रपत्र-8दावों/आक्षेपों का प्रपत्र
12प्रपत्र-9दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
13प्रपत्र-10दावा/आक्षेप पंजी का प्रपत्र
14प्रपत्र-11सूना का प्रपत्र
15प्रपत्र-12प्रारूप खानापुरी अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
16प्रपत्र-13दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
17प्रपत्र-14दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
18प्रपत्र-15अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर किए गए दावों/आक्षेपों की पंजी का प्रपत्र
19प्रपत्र-16दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
20प्रपत्र-17अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र
21प्रपत्र-18नया तेरीज नया अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
22प्रपत्र-18(1)लगान बन्दोबस्ती दर तालिका
23प्रपत्र-19नये खेसरा पंजी का प्रपत्र
24प्रपत्र-20अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन का प्रपत्र
25प्रपत्र-21अधिकार-अभिलेख अंतिम प्रकाशन के दौरान/प्रकाशन के उपरान्त दावा/आक्षेप दायर करने हेतु प्रपत्र
26प्रपत्र-22अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र

निष्कर्ष 

अगर आप भी बिहार भूमि सर्वे के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन लोगों ने dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन किया है, वे सभी dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख में हिंदी में मिलेगी। अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment