ई श्रमिक कार्ड पैसा कैसे चेक करें? ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक कैसे करें? e-Shram Card Payment

By sarkariportal10

Updated on:

|| ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक कैसे करें, E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare, ई श्रमिक कार्ड पैसा कैसे चेक करें?, श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे, ई श्रम कार्ड का पैसा कब तक आएगा,E Shram Card Ke Paise Kab Milenge, ई-श्रम कार्ड के पैसे कब से आएंगे, ||

ई श्रमिक कार्ड पैसा कैसे चेक करें? ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक कैसे करें?

national emblem

WWW.SARKARIPORTAL.ONLINE

Name OF Department श्रम और रोजगार मंत्रालय
Article Name e-Shram Card Payment Status 
Category Sarkari Yojana
Apply Mode Online
Location All India
Official Site eShram.gov.in

   e-Shram Card Payment Status|    ई श्रमिक कार्ड पैसा चेक करें

   Pm Kisan Payment Status

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट Train Ticket Booking IRCTC Download Apps

e-Shram Card Payment Status कैसे चेक करें?

e-Shram Card Payment Status चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले Eshram.gov.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद, E Aadhaar Card Beneficiary Status Check Link लिंक उपलब्ध होने के बाद लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको अपना श्रमिक कार्ड नंबर या यूएएन नंबर या आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आप अपनी ई श्रम भुगतान स्थिति 2023 देख सकते हैं।

   Check Payment Stauts

FAQ’s – ई श्रमिक कार्ड पैसा कैसे चेक करें?

श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आएगा?

जिन श्रमिकों को अभी श्रमिक कार्ड का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही उनका अकाउंट वेरीफिकेशन कंप्लीट होता है उन्हें भी इसका पैसा भेज दिया जाएगा।

श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा कब मिलेगा?

श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा फरवरी और मार्च महीने का मार्च महीने में ही दिया जाएगा।

श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से कैसे चेक करें?

श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए पहले आपको सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद Know Your Payment के विकल्प को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम सभी जानकारी भरकर Send Otp को चुने। अब ओटीपी से वेरिफाई करने के बाद आपके सामने बैंक की जानकारी आ जाएगी।

ई श्रम पैसा कैसे चेक करें?

PFMS से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ई श्रम कार्ड के पैसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://pfms.nic.in/ को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या कंप्यूटर में ओपन करना है। Step: 2) अब वेबसाइट खोलने के बाद Know your Payments के विकल्प पर क्लिक करे।

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment