Mangla Pashu Bima Yojana: पशुपालकों के लिए सरकार लाई नई योजना 

By sarkariportal10

Updated on:

Mangla Pashu Bima Yojana: पशुपालकों के लिए सरकार लाई नई योजना  : किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। वहीं नई योजनाओं को लागू किया जा रहा है। इसी कड़ी में पशुपालक किसानों के लिए राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) जल्द शुरू की जा रही है। इसको लेकर हाल ही में हुई बैठक में अधिकारियों को इस योजना को जल्द धरातल पर लाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में अब राज्य के पशुपालक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Mangla Pashu Bima Yojana-Overviews

योजना का नाममुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2024
इनके द्वारा घोषणा की गईराज्य की ऊपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिव्या कुमारी जी द्वारा
उदेश्यपशुपालकों को उनके पशुओं का बिमा उपलब्ध करवाना
लाभार्थीराज्य के किसान व पशुपालक
लाभदुधारू गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रुपए व ऊंट,भेड़ बकरी का1 लाख का बिमा मिलेगा 
योजना का बजट400 करोड़ रुपए

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) के तहत पशुपालकों के पशुओं का फ्री में बीमा किया जाएगा। इस तरह बिना कुछ प्रीमियम दिए पशुपालक इस योजना में फ्री में अपने पशुओं का बीमा करा सकेंगे। यदि किसी कारणवश पशु हानि होती है तो इस योजना के तहत उसकी भरपाई की जा सकेगी। किसान को बीमा क्लेम (Insurance Claim) का लाभ प्राप्त होगा। राज्य में यह योजना जल्द लागू होने वाली है। इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस योजना को जल्द से जल्द धरातल पर लाने का काम करें ताकि प्रदेश के पशुपालकों को इसका लाभ मिल सके।

क्या है मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (What is Mukhyamantri Mangla Bima Yojana)

राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) शुरू की जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 में अपने बजट में घोषणा की थी। योजना का लाभ जल्द से जल्द पशुपालकों को मिले इसके लिए हाल ही में राज्य के पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी मंत्री ने बैठक की है। इस योजना के तहत पशुपालक के दुधारू पशुओं का बीमा नि:शुल्क किया जाएगा। इस योजना के तहत 21 लाख पशुओं का फ्री में बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

योजना के तहत किन पशुओं का हो सकेगा फ्री में बीमा (Which animals can be insured for free under the scheme)

राज्य सरकार की ओर मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत पांच-पांच लाख दुधारू गाय (Cow), भैंस (Buffalo), बकरी (Goat ) तथा भेड़ (Sheep) का बीमा किया जाएगा। वहीं एक लाख ऊंटनी (Camel) का बीमा भी किया जाएगा। इस तरह कुल 21 लाख पशुओं का बीमा इस योजना के तहत होगा। योजना के तहत प्रत्येक परिवार से एक पशु का बीमा किया जाएगा। इसमें पशुपालकों को कोई बीमा प्रीमियम (Insurance Premium) नहीं देना होगा। यह पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।

मंगला पशु बीमा योजना का उद्देश्य

मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत, पशुपालक अपने पशुओं की आकस्मिक मृत्यु से होने वाले आर्थिक नुकसान से सुरक्षित रहेंगे। इस योजना का उद्देश्य राज्य में पशुधन के विकास को बढ़ावा देना है। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत 21 लाख पशुओं के बीमा का लक्ष्य निर्धारित किया है, और इसके लिए बजट 2024-25 के दौरान कुल 400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मंगला पशु बीमा योजना में विभिन्न पशुओं के लिए बीमा राशि की भी व्यवस्था की गई है।

मंगला पशु बीमा योजना के तहत निर्धारित बीमा राशि

पशुबीमा राशि
गाय30,000 रुपये
भैंस30,000 रुपये
बकरी5,000 रुपये
भेड़5,000 रुपये
ऊंट50,000 रुपये
घोड़ा20,000 रुपये
खच्चर20,000 रुपये
गधा20,000 रुपये

आकस्मिक दुर्घटना में मृत पशुओं पर भी मिलेगा मुआवजा (Compensation will also be given for animals killed in accidents)

पशुपालन मंत्री के मुताबिक अभी दुर्घटना में मृत पशुओं के लिए पशुपालकों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है। वहीं मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) ऐसे पशुपालकों के लिए आर्थिक संबल बनेगी। इस योजना के तहत दुर्घटना में मारे जाने वाले पशुओं पर भी बीमा लाभ मिलेगा। योजना के तहत दुधारू पशुओं की किसी भी प्राकृतिक या आकस्मिक दुर्घटना जैसे- आग लगने, सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली गिरने, जहरीला घास खाने या कीड़ा काटने, किसी बीमारी आदि में मृत्यु होने पर बीमा क्लेम दिया जाएगा।

योजना के तहत पशु बीमा के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to get animal insurance under the scheme)

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana) के तहत अपने दुधारू पशु का बीमा कराने के लिए पशुपालकों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना के तहत बीमा हेतु जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले पशुपालक का जनआधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का आय प्रमाण-पत्र
  • पशु रखने के लिए जमीन के कागजात
  • पशुओं की फोटो
  • आवेदक पशुपालक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का बैंक खाते की पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो आदि।

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में कैसे करें आवेदन (How to apply for Mukhyamantri Mangla Bima Yojana)

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhyamantri Mangla Bima Yojana)  राजस्थान सरकार की ओर से शुरू की जा रही है। ऐसे में यदि आप राजस्थान के पशुपालक हैं तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के लिए सभी जनाधार कार्ड धारक पशुपालक बीमा में आवेदन के लिए पात्र होंगे। बीमा का लाभ दिलाने के लिए बीमा विभाग द्वारा एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा। इस पर पशुपालकों से आवेदन मांगे जाएंगे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर बीमा के लिए पशुपालकों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना में आवेदन के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसे ही इस योजना के तहत आवेदन लिए जाएंगे, इसकी सूचना हम आपको अपनी खबर के माध्यम से जरूर देंगे तो हमेशा अपडेट बने रहने के लिए जुड़े रहिये ट्रैक्टर जंक्शन के साथ। 

Important Links Mangala Pashu Bima Yojana Rajasthan

विभागीय पोर्टलयहाँ क्लिक करे
जनसूचना पोर्टलयहाँ क्लिक करे
अन्य जानकारीयहाँ क्लिक करे

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment