Sarkari Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare: यदि आपको भी सरकार द्वारा अलग – अलग सरकारी योजनाओँ का पैसा मिलता है या फिर आप एक स्टूडेंट हो और अपने स्कालरशिप पेमेंट स्टेट्स देखन चाहते है | तो आप सही जगह आए है यहं पर हम हम आपको बताएगें की ऑनलाइन सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक कर सकते है और आप जान सकते है कि आपको खाते में सरकारी योजना का पैसा आया है या नहीं – अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत जरुर पढ़े |
[elementor-template id=”11314″]
PFMS Se Paisa Kaise Check Kare-Overviews
WWW.SARKARIPORTAL.ONLINE |
|
Name OF Yojana | Public Financial Management System (PFMS) |
Article Name | PFMS Se Paisa Kaise Check Kare |
Category | Sarkari Yojana |
Check Mode | Online |
Location | All India |
Official Site | https://pfms.nic.in/ |
पेमेंट स्टेटस चेक करें अकाउंट नंबर की मदद से चेक करें Pm Kisan Status
PFMS से कैसे चेक करे पैसा बैंक अकाउंट में आया कि नहीं | Check PFMS Payment Status
ध्यान दें कि ये वेबसाइट सिर्फ सरकार द्वारा किए पेमेंट को ही दिखाता है। अगर आप भारत सरकार द्वारा चलने वाली किसी ऐसी स्कीम के लाभार्थी नहीं है तो PFMS बैंक अकाउंट संबंधी कोई रिकार्ड नहीं दिखाएगी।
- PFMS से बैंक बैलन्स पता करने के लिए सबसे पहले https://pfms.nic.in/ वेबसाइट पर जाएं।
- यहाँ होमपेज पर Know your Payments का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- अब जो पेज खुलेगा उसमें Payment by Account Number लिखा दिखेगा और नीचे एक फॉर्म होगा जिसमें आपको बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और स्क्रीन पर दिखने वाला कैप्चा कोड भरना होगा।
- Bank के सामने आप अपने उस बैंक का नाम लिखे जिसके अकाउंट को आपने सरकारी स्कीम का लाभ पाने के लिए जोड़ा है। बैंक का सही नाम भरने पर लाइन के नीचे बैंक का नाम सहायता के लिए दिखने लगेगा, इसे सेलेक्ट कर लें।
- इसके बाद Enter Account Number के सामने अपने बैंक अकाउंट की खाता संख्या लिखें। इसके नीचे Enter Confirm Account Number में फिर से अपना बैंक अकाउंट नंबर भरकर सही नंबर भरने पुष्टि (confirmation) करें।
- अब जो स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिख रहा हो उसे Word Verification के सामने लिख दें और नीचे दिया Send OTP on Registered Mobile no पर क्लिक करें। इससे बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP कोड आएगा, जिसे इस पेज में भरने के बाद Verify OTP पर क्लिक करें। अब PFMS सिस्टम इसी पेज में नीचे आपके अकाउंट में किये गए सरकारी भुगतान का डीटेल (PFMS Payment Status) दिखाता है।
[elementor-template id=”11314″]
2023 में कौन कौन सी योजना निकली है? || सरकारी योजना कौन कौन सा निकला है? || सरकारी योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें? || स्कूल का पैसा कैसे चेक किया जाता है? || Sarkari Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare || kisi v bank ka balance kaise check kare || pfms || pfms बैंक बैलेंस चेक || know your payment pfms || pfms know your payment by aadhaar number || know your payment pfms || pfms bank list || pfms.nic.in login
PFMS से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
PFMS क्या है?
PFMS Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें?
सरकारी पैसा कैसे चेक किया जाता है?
सबसे पहले आप PFMS वेबसाइट पर जाकर इस धनराशि के पेमेंट की पुष्टि कर सकते हैं। भारत सरकार की Ministry of Finance ने PMFS (Public Financial Management System) नाम का एक वेब पोर्टल बनाया है, जहाँ पर आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी भरकर सरकार की तरफ आने वाले पेमेंट को चेक कर सकते हैं।
आधार कार्ड से पैसा कैसे चेक करते हैं?
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? इसके लिए आप को अपने फ़ोन पर *99*99*1# टाइप करके आधार नंबर डालना होगा और उसे वेरीफाई करने के बाद आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं।