PM Kisan की 18वीं किस्त के लिए फटाफट करवा लें e-KYC, जानिए क्या है सहीं तरीका

By sarkariportal10

Published on:

PM Kisan की 18वीं किस्त के लिए फटाफट करवा लें e-KYC, जानिए क्या है सहीं तरीका :-पीएम किसान योजना में हर किस्त चार महीने बाद जारी की जाती है. इस साल 17वीं किस्त जून 2024 में किसानों के खातों में आ गई. अब 18वीं किस्त की रकम जून के बाद के चार महीनों यानी सितंबर और अक्टूबर में किसानों के खातों में आ सकती है. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 18वीं किस्त नवंबर 2024 में किसानों के खाते में आएगी.

आपको बता दें कि पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

PM Kisan 17th Installment Date – OverViwe

विभाग का नामMinistry of Agriculture & Farmers Welfare
केटेगरीसरकारी योजाना
लेखा का नामPM Kisan 18th Installment Date
लाभार्थीदेश के गरीब किसान
लाभRs. 6000 Allowance (Installment of Rs. 2000)
लॉन्च की तारीख1 फरबरी 2019
हेल्पलाइन नंबर011-24300606, 155261
आधिकारी वेबसाइटpmkisan.gov.in

ई-केवाईसी क्यों जरूरी हैं।

पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी करा रखी है. सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया है. किसान ई-केवाईसी ऑनलाइन और ऑफलाइन करा सकते हैं. अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है तो आपको यह काम जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहिए. अगर आपने e-KYC नहीं कराया तो आप किस्त की रकम से वंचित रह जाएंगे. हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ऑनलाइन ई-केवाईसी करा सकते हैं।

PM Kisan Installment Dates

A total of 17 installments of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana have been released since February 24, 2019. And till now crores of farmers have got their benefits, PM Kisan 17th Installment was released on 18 June 2024, now farmers are waiting for the 18th installment. Below is the information about the installment received so far and the date of its release under the PM Kisan Samman Nidhi scheme.

Installment numberIssue date
18th installmentNoun
17th installment18 June 2024
16th installment28 February 2024
15th installment15 Novermber 2023
14th installment27 july 2023
13th installment27 February 2023
12th installment18 october 2022
11th installment01 june 2022
10th installment01 January 2022
9th installment10 August 2021
8th installment14 May 2021
7th installment25 December 2020
6th installment09 August 2020
5th installment25 june 2020
4th installment04 April 2020
3rd installment01 November 2019
2nd installment02 May 2019
1st installment24 February 2019

पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें ।

  • ई-केवाईसी करने के लिए आपको पीएम किसान की ऑफिशियल पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाना है।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको स्क्रीन पर e-KYC के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपक आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • उस ओटीपी को दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • OTP सबमिट करने के बाद ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

Read Also

PM Kisan, PM Kisan

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment