Ration Card E Kyc Update 2025 – राशनकार्ड धारियों के लिए बड़ी अपडेट जल्दी करे ये कम वरना राशन लिस्ट से 2 करोड़ लोगो का नाम कटेगा

By sarkariportal10

Published on:

Ration Card E Kyc Update 2025 : बिहार में रहने वाले सभी राशन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं करवाई है, तो आपको जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सरकार ने ई-केवाईसी के लिए अंतिम तिथि तय कर दी है, तथा इस तिथि के बाद यदि ई-केवाईसी नहीं करवाई गई तो आपका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

Ration Card E Kyc Update 2025 : Overview 

Article NameRation Card E Kyc Update 2025
Categoryसरकारी योजना 
Apply Modeऑफलाइन 
Last DateMarch 2025 

जिलेवार ई-केवाईसी की स्थिति : Ration Card E Kyc Update 2025

बिहार के विभिन्न जिलों में ई-केवाईसी के लंबित मामलों की स्थिति इस प्रकार है:

किशनगंज34%
सीवान32%
सीतामढ़ी31%
कटिहार, मुजफ्फरपुर, भोजपुर30-31%
अररिया, मधुबनी, सहरसा30%
नवादा, पूर्णिया29%
गया, जमुई, समस्तीपुर28%
शिवहर, वैशाली, पटना26-27%
बक्सर, मुंगेर, औरंगाबाद23-24%
अरवल17%

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि कई जिलों में अभी भी बड़ी संख्या में ई-केवाईसी लंबित है।

सरकार का निर्देश और सुप्रीम कोर्ट का आदेश : Ration Card E Kyc Update 2025

ई-केवाईसी को अनिवार्य बनाने का निर्णय केंद्र सरकार की गाइडलाइंस एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार लिया गया है। सरकार का स्पष्ट कहना है कि जो भी लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

इसलिए,  राशन कार्ड की ई-केवाईसी की अंतिम तारीख को 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दिया गया है

महत्वपूर्ण बातें : Ration Card E Kyc Update 2025

 राशन कार्ड की ई-केवाईसी की अंतिम तारीख को 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दिया गया है

ई-केवाईसी की अंतिम तिथिफरवरी 2025 
आवश्यक दस्तावेजराशन कार्ड और आधार कार्ड
प्रक्रियाऑफलाइन

राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे करें? : Ration Card e KYC Status Check

Step 1 – अपने स्मार्टफोन मे “Mera E KYC App” को डाउनलोड व इंस्टॉल करें

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर मे जाना होेगा.
  • गूगल प्ले स्टोर पर सर्च बॉक्स मे Mera E KYC App को टाईप करें.
  • इसके बाद आपको एप्प मिल जाएगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करे, और फिर स्टेप 2 को फॉलो करें.

Step 2 – अपने स्मार्टफोन मे “Aadhar Face RD App” को डाउनलोड व इंस्टॉल करें

  • साथ ही आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर फिर से जाना हैं.
  • गूगल प्ले स्टोर पर सर्च बॉक्स मे Aadhar Face RD App को टाईप करें.
  • इसके बाद आपको एप्प मिल जाएगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करे, और फिर स्टेप 3 को फॉलो करें.

Step 3 – Ration Card Online e-KYC Kaise Kare Mobile Se [ पूरी प्रक्रिया ]

  • अब आपको अपने फ़ोन में Mera E KYC App को ओपन करना हैं.
  • एप्प ओपन होने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा,
  • अब यहां पर आपको अपने राज्य का नाम व आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना हैं,
  • इसके बाद आपको Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना हैं,
  • आपके नंबर पर ओ.टी.पी जाएगा उसे इंटर करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं,
  • आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको आपकी Beneficiary Details मिलेगी जो कि, इस प्रकार की होगी,
  • अब यहां पर आपको सभी डिटेल्स को जांच लेना हैं और Face E KYC के विकल्प पर क्लिक करना हैं,
  • आपके फोन मे Aadhar Face RD App खुद व खुद ही ओपन हो जाएगा,
  • अब इसके कैमरा से उस गोले में अपने चेहरे सामने लाना हैं, ध्यान रहे फोटो साफ़ उजाले में ली गयी हो.
  • यहां पर जब हरा रंग  हो जाए तो आपका फोटो खुद व खुद ही ली जाएगी,
  • इसके बाद आपका राशन कार्ड ई केवाईसी पॉप उप मेसेज आएगा,
  • अन्त, इस प्रकार आप आसानी से अपना राशन कार्ड ई केवाईसी मोबाइल से कर सकते है.

Ration Card e KYC Status Check : Important Link 

Mera E KYC AppClick Here
Aadhar Face RD AppClick Here
नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSP)Click Here
EPDS बिहार पोर्टलClick Here
Mera Ration 2.0 ऐपClick Here

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment