राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से | Mera Ration 2.0 App | Ration card me naam kaise jode online

By sarkariportal10

Published on:

New App Se Ration Card Me Naam kaise Jode Online

Card NameRation card (राशन कार्ड)
DepartmentsDepartment of Food & Public Distribution Government of India
App NameMera Ration 2.0
App DownloadOnline
Official Websitenfsa.gov.in
Helpline Number1800- 3456-194 एवं 1967 

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

शिशु का नाम जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज :
  • राशन कार्ड
  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (जिसका भी आप नाम जोड़ना चाहते है)
वधु (बहु) का नाम जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज :
  • शादी का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र

Ration 2.0 App Benefits

FeatureDescription
Manager Family Detailsराशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की जानकारी को मैनेज कर सकते हैं, जैसे कि नाम जोड़ना या हटाना।
Ration Entitlementsआपके परिवार के अनुसार कितना राशन दिया जाता है, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Track My Rationआपका राशन आपके राशन डीलर तक पहुंचा या नहीं, इसकी जांच कर सकते हैं।
My Grievancesराशन कार्ड से जुड़ी किसी समस्या के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
Sale Receiptराशन लेने के बाद अगर आपने रसीद नहीं लिया है, तो ऑनलाइन रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
Benefits Received From Governmentसरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को दिए गए लाभों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Near by FPS Shopsअपने नजदीकी राशन डीलर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Surrender Ration Cardराशन कार्ड को बंद करवाने के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
Ration Card Transferराशन कार्ड को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।

Ration card me naam kaise jode online mobile se

  • अपने राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफ़ोन के Google Play Store में जाना होगा.
  • वहां जाने के बाद आपको Search Box में Mera Ration लिखकर Search करना होगा !
  • इसके बाद आपके सामने Mera Ration App आएगा, जिस पर क्लिक करके आपको इस App को Install करना होगा
  • इसके बाद आपको इस App को खोलना होगा, जहाँ आपको अपना Aadhar Number डालकर Login करना होगा !
  • जहाँ आपको Manager Family Details का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • जहाँ आपको Add Family Member के विकल्प मिलेगा.
  • जिस पर क्लिक करके आप अपने परिवार के सदस्य का नाम जोड़ या हटा सकते है !

Ration card me naam kaise jode online Apply Links

Mera Ration 2.0 AppClick Here
Ration Card DownloadClick Here
भूलेख, खसरा / खतौनी / जमीन का नक्शा देखेClick Here
Official WebsiteClick Here

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment