आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करे

By sarkariportal10

Updated on:

Aadhar Card Mobile Number Link Kare Online | यदि आप आपने aadhar card mobile number link || aadhar card mobile number link online || aadhar card mobile number link check || aadhar card mobile number link form || aadhar card mobile number link appointment || aadhar card mobile number link near me || aadhar card mobile number link center near me || aadhar card mobile number link karna hai || aadhar card mobile number link process || aadhar card mobile number link update इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

Aadhar Card Mobile Number Link Kare Online-Hightlight

WWW.SARARIPORTAL.ONINE
Organization UIDAI
Post Name Aadhar Card Mobile Number Link Online
Category Aadhar Card
Apply Mode Online
Job Location All India
Official Website myaadhaar.uidai.gov.in

   Download E Aadhar Cardप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023बिजली बिल कैसे देखें

How To Aadhar Card Mobile Number Link

  • स्टेप 1. भारतीय डाक सेवा की वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2. अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल पता और अधिक जैसे आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
  • स्टेप 3. अब ड्रॉप-डाउन मेनू से “PPB-Aadhaar Service” चुनें।
  • स्टेप 4. “UIDAI-Mobile/Email to Aadhaar linking/update” पर क्लिक करें और सभी डिटेल्स भरें।
  • स्टेप 5. एक बार हो जाने के बाद “Request OTP” पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6. आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
  • स्टेप 7. अब “कन्फर्म सर्विस रिक्वेस्ट” पर क्लिक करें।

इसके बाद एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिससे एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक किया जा सकेगा। इसके बाद आपके एप्लीकेशन को नजदीकी पोस्ट ऑफिस वेरिफिकेशन के लिए भेज दिया जाएगा। इसके बाद पोस्ट ऑफिस अधिकारी आपके एड्रेस पर विजिट करके आपसे बॉयोमेट्रिक डिटेल हासिल करेगा। इसके लिए आपसे 50 रुपये चार्ज किया जाएगा।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करे

आधार से मोबाइल लिंक है या नहीं? ऐसे करें चेक

  • UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद टॉप लेफ्ट कार्नर पर दिखने वाले MyAadhaar ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद verify my email/mobile number पर क्लिक करना होगा। यह ऑप्शन आधार सर्विस सेक्शन के नीच उपलब्ध होता है।
  • इसके बाद आपको कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, कैप्चा जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इस तरह आपको मालूम चल जाएगा कि आधार मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं

आधार से मोबाइल लिंक है या नहीं? ऐसे करें चेक

Aadhar Card Mobile Number Link Kare Online

Aadhaar Mobile Link: सभी मोबाइल आधार से होंगे लिंक! ऐसे घर बैठे ,Link Aadhar with Mobile: आधार को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें,आधार में मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टर करें: तरीका, फीस, दस्तावेज,Aadhar Card Tips: घर बैठे आधार कार्ड से जोड़े अपना Mobile ,क्या ओटीपी के जरिए आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर लिंक करना ,Aadhar Card Linking Process: मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें ,आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें Aadhar Card link Kaise ,आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें | link Aadhar card with ,आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें – Sarkar Yojana,आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक चेक,आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज Online,आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन,आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें,आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडे,आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन में,आधार कार्ड डाउनलोड,घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment