Apaar ID Card Online Apply 2025 : अपार ID कार्ड ऑनलाइन अप्लाई?

By sarkariportal10

Published on:

Apaar ID Card Online Apply 2025 : अपार ID कार्ड ऑनलाइन अप्लाई?: आज के इस आर्टिकल मे हम इसी APAAR ID Card के बारे मे आपको बताने वाले है की आप अपना अपार आईडी कार्ड कैसे बना सकते है साथ ही इस कार्ड के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए वह सभी छात्र जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे है उनके लिए यह काफी महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए इसे बिना स्किप किए पूरा पढ़ें। 

Apaar ID Card Online Apply 2025-Overviews

SchemeAPAAR ID Card : One Nation One Student ID
Full form of APAAR IDAutomated Permanent Academic Account Registry
AuthorityMinistry of Education and Government of India
Portal NameABC Bank
BeneficiariesStudents in India
Purpose of the SchemeStudent Mobility, Academic Flexibility, Unified Student ID and Easy Transfers
Total Registered Students2 Crore + Students
APAAR Card RegistrationAvailable Online
How to RegisterUsing Mobile Number

APAAR ID Card क्या है?

अपार आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले यह जानना जरूरी है की आखिर यह क्या है? इसलिए आपको जानकारी के लिए बता दे की APPAR जिसकी फूल फॉर्म “ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्र्री” है यह एक प्रकार का आईडी कार्ड है जो भारत सरकार द्वारा खास छात्रछात्राओ के लिए शुरू किया गया है। यह कोई ऐसा-वैसा कार्ड नहीं है बल्कि एक डिजिटल कार्ड है जिसमे छात्र अपनी शिक्षा से संबंधित सभी दस्तावेजो को एक केन्द्रित स्थान से प्राप्त कर सकते है और उन्हे संग्रहीत कर सकता है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार ने पूरे भारत देश मे स्कूली छात्रो के लिए अद्वितीय आईडी नंबर बनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार APAAR ID कार्ड लॉन्च किया है। छात्रो के लिए यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बन गया है जो उनकी डिजिटल पहचान को सुरक्षित और प्रमाणित करता है। 

APAAR ID Card को शुरू करने का उद्देश्य 

शिक्षा मंत्रालय एंव भारत सरकार द्वारा अपार आईडी कार्ड को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सभी छात्रो के लिए एकीकृत पहचान प्रणाली बनाना है जिससे छात्रो को एक ही जगह अपना अपना सभी डेटा मिल सके। अपार आईडी कार्ड छात्रो के लिए अकेडमिक रिकॉर्ड मैनेजमेंट को व्यवस्थित करने के लिए डिजाइन की गई एक डिजिटल व्यवस्था है। 

APAAR ID Card के फायदे क्या है?

अपार आईडी कार्ड से छात्रो को कई प्रकार के फायदे होने वाले है जैसे:- 

  1. डिजिटल शैक्षिक पहचान: यह कार्ड छात्रो को उनकी शिक्षा से संबंधित सभी दस्तावेजो को डिजिटल रूप से उपलब्ध कराता है। जिससे छात्रो को कागजी दस्तावेज़ ले जाने की जरूरत नहीं होगी। 
  2. सरकारी योजनाओ तक पहुँच: छात्र अपार आईडी का उपयोग सरकारी योजनाओ, छात्रवृति आदि का लाभ लेने के लिए कर सकते है।
  3. नौकरी और प्रवेश मे सरलता: सरकारी और निजी क्षेत्र मे नौकरी आवेदन या उच्च शिक्षा संस्थानो मे प्रवेश पर अपार आईडी कार्ड काफी आता है। 
  4. सबसे अलग 12 अंको का नंबर: यह युनीक 12 अंको का नंबर छात्रो को उनकी पहचान और रिकोर्ड्स को सरलता से ट्रेक करें मे मदद करता है। 
  5. समय की बचत: छात्रो को अपने दस्तावेजो को बार-बार प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि उन्हे सभी दस्तावेज़ एक ही जगह पर सुरक्षित मिल जाएंगे इससे उनके समय की बचत होगी साथ ही उनके पैसे भी बचेंगे। 

 APAAR ID Card के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

  1. आधार कार्ड 
  2. आधार से लिंक मोबाइल नंबर 
  3. शैक्षिक रिकॉर्ड जोड़ने के लिए स्कूल कॉलेज या रोल नंबर 
  4. ईमेल आईडी 

APAAR ID Card Online Apply कैसे करें?

अगर आप अपार आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके अप्लाई कर सकते है:- 

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल मे गूगल प्ले स्टोर से “डिजिलॉकर” एप्प को डाउनलोड कर ले। 
  2. इसके बाद एप्प को ओपन करे और मोबाइल नंबर व ओटीपी के माध्यम से एप्प मे साइन अप कर ले। 
  3. इसके आप आपको डिजिलॉकर एप्प के डेशबोर्ड मे “APAAR ID Card” का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर दे। 
  4. फिर अपनी स्कूल/कॉलेज का रोल नंबर दर्ज करे और “गेट डोक्यूमेंट” पर क्लिक कर दे। 
  5. इसके बाद कुछ ही समय मे आपका अपार आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके अपने रिकॉर्ड के लिए सुरक्षित रख ले। 

Apaar ID Card Online Apply 2025 : Important link 

For Apply Click Here
For Card Download Click Here

apaar card apply online,apaar id card kaise banaye,apaar id card apply online,apaar id kaise banaye,apaar id card online apply,apaar id card kaise banaye 2025,how to create apaar id card online,apaar id card,apaar card kaise banaye,apaar id card kaise banaye online,apaar id card online kaise banaye 2025,apaar id card kaise banaye mobile se,apaar id kya hai,apaar id,apaar id online apply kaise kare,apaar id card 2025,apaar id apply

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment