Bihar Graduation Scholarship 2024: Bihar Graduation Scholarship 50000, ऑनलाइन आवेदन शुरू

By sarkariportal10

Published on:

Bihar Graduation Scholarship 2024-Overviews

पोस्ट का नाम स्कॉलरशिप
स्कीम का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय समिति, पटना 
पोस्ट का नाम Bihar Graduation Pass Scholarship 2024
विभाग का नाम शिक्षा विभाग – बिहार सरकार 
स्कॉलरशिप किन्हें मिलेगा ग्रेजुएशन पास स्टूडेंट्स
प्रोत्साहन राशीRs. 50,000 
ग्रेजुएशन पास सत्र 2022, 2023 & 2024
आवेदन का प्रकार Online
ऑनलाइन आवेदन तिथि Apply Soon 
ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/

Bihar Graduation Scholarship 2024: मिलने वाले लाभ (Benefits)

  • इस योजना के तहत सरकार के तरफ राज्य की सभी छात्राएं जब स्नातक उत्तीर्ण करती है तो सरकार के तरफ से उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कुछ पैसे दिए जाते है इस योजना के तहत सरकार के तरफ से स्नातक उत्तीर्ण करने पर 50,000/- रूपये दिए जाते है | इस योजना के तहत पहले केवल 25,000/- रूपये दिए जाते है किन्तु अब इस योजना के तहत छात्राओं को 50,000/- को दिए जाते है |

Bihar Graduation Scholarship 2024: लाभ लेने के लिए पात्रता (Eligibility)

  • इसके तहत लाभ केवल लड़िकयों को दिए जाते है |
  • इस योजना के तहत लाभ बिहार राज्य के स्थाई निवासी को दिए जाते है |
  • इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण करने पर दिए जाते है |
  • इसके तहत विवाहित और अविवाहित दोनों लड़िकयो को लाभ दिए जाते है |

Bihar Graduation Scholarship 2024: महत्वपूर्ण दस्तावेज (Documents)

  • छात्र का फोटो
  • छात्र के हस्ताक्षर
  • छात्र का आधार कार्ड
  • बिहार का स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ (बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य)
  • स्नातक प्रमाणपत्र/उत्तीर्ण मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आदि

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply 2024

  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये-
  • दिए गए Student Registration के आप्शन पर क्लीक करे अपना रजिस्ट्रेशन करे, इसके बाद आपको Login ID और password मिलेगा-
  • जिसके बाद आपको फिर से इसके होम पेज पर आना होगा, जहाँ आपको Apply Online पर क्लिक करना होगा-
  • उस पर क्लिक करके आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दिए गए ऑनलाइन पावती रसीद को अपने पास सुरक्षित रख ले-
  • अब आपके द्वारा दिए गए जानकारी को विभाग के द्वारा वेरीफाई करके पैसे आपके अकाउंट के सेंड किये जायेगे-

Bihar Graduation Scholarship Links

For Apply OnlineClick Here (Soon)
Check Payment StatusClick Here
Check Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

bihar graduation scholarship 50000 online apply 2024,bihar graduation scholarship 50000 online apply,bihar graduation scholarship 50000 online apply kab shuru hoga,graduation scholarship apply online,graduation pass 50000 apply online,graduation pass scholarship 2024,graduation pass 50000 scholarship online apply 2024,graduation pass 50000 scholarship,graduation pass 50000 apply online 2024,bihar graduation pass scholarship 2024

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment