Bima Sakhi Yojana 2025: सभी महिलाओं को मिलेगी 7000 रुपए सैलरी, इस तरह से करें आवेदन

By sarkariportal10

Published on:

Bima Sakhi Yojana Apply Online :- LIC MCA Yojana Kya Hai, Rs.7,000/ per month, इस लेख में आप सभी को LIC बीमा सखी योजना और Mahila Career Agents (MCA) Scheme के बारे में बताया गया है। अगर आप बीमा सखी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को लास्ट तक देखें। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बीमा सखी योजना का शुभारंभ 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत में किया गया है। इसके रिलेटेड और जानकारी नीचे देखने को मिलेगा।

Bima Sakhi Yojana-Overviews

योजना का नामBima Sakhi Yojana
प्रस्तुतभारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
उद्देश्यProvide financial assistance
लाभार्थियोंFemale Only
फ़ायदेRs.7,000/– per month
पात्रता मानदंडमहिलाएं
आवेदन करें प्रारंभ करेंशुरू कर दिया
आवेदन शुल्कNil
आवेदन मोडOnline
आयु सीमा18 to 70 Year 
Official websitelicindia.in

Bima Sakhi Yojana 2025 के लिए पात्रता

अगर आप बीमा सखी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास यह पात्रता होना आवश्यक है

  • महिला कम से कम 10 वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 18 से 50 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • महिला योजना के कार्यान्वयन क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए।
  • महिला के पास प्राथमिक स्तर पर सामाजिक कार्य या समूह कार्य का अनुभव होना चाहिए।
  • महिला को स्मार्टफोन और इंटरनेट का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।

बीमा सखी योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप बीमा सखी योजना के लिए आवेदन करना चाहती है तो आपके पास यह दस्तावेज होना आवश्यक है

  • आधारकार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नंबर

How To Apply For Bima Sakhi Yojana 2025 ?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी बीमा सखी के वेबसाइट पर जाना होगा लिंक नीचे दिया गया है।
  • अब आपको इस पेज पर नीचे Click Here for Bhima Sakhi का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना होगा।
  • हम आपके सामने LEAD APPLICATION FOR LIC BIMA SAKHI SCHEME का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इसमें पूछी गई जानकारी जैसे की नाम, जेंडर, DOB, No, Address Etc. भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलकर आएगा यहां पर आप अपने राज्य और जिला को चैन करें
  • उसके बाद आपको सबमिट लीड फॉर्म पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको पूछे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • अब आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आवेदन फार्म का रसीद देखने को मिलेगा।
  • लास्ट में आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट आउट करके सेव कर ले

Bima Sakhi Yojana 2025 Links

Apply Online LinkClick Here
Notification HindiClick Here
Official WebsiteClick Here

Bima Sakhi Yojana 2025 FAQ

प्रश्न 1: बीमा सखी योजना के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?
उत्तर: बीमा सखी योजना के लिए महिला की आयु 18 से 50 साल के बीच में होनी चाहिए।

प्रश्न 2: बीमा सखी योजना द्वारा महिलाओं को कितना वेतन मिलेगा?
उत्तर: बीमा सखी योजना द्वारा महिलाओं को हर महिने 7000 रुपए वेतन मिलेगा।

प्रश्न 3: बीमा सखी योजना के लिए आवेदन करने के लिए किस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा?
उत्तर: बीमा सखी योजना के लिए आवेदन करने के लिए licindia.in/hi/lic-s-bima-sakhi इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

up bc sakhi yojana,महिला को 75000 रुपए,bc sakhi yojana,bima sakhi yojana 7000 pm,bima sakhi yojana 7000 rupees,bima sakhi yojna,pm bima sakhi yojna,bima sakhi yojana 2025,bima sakhi yojana 2024,haryana pm bima sakhi yojna 2025,निःशुल्क सिलाई मशीन महिलाओ ऐसे मिलेगी,up bc sakhi yojana 2022,bima sakhi yojana,pm bima sakhi yojana,lic bima sakhi yojana,bima sakhi yojana apply,bima sakhi yojana kya hai,bima sakhi yojana apply online

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment