How to Check Airtel Call History : एयरटेल कॉल हिस्ट्री कैसे चेक करें

By sarkariportal10

Published on:

How to Check Airtel Call History: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें एयरटेल कॉल हिस्ट्री कैसे चेक करें हिंदी में, एयरटेल भारत के प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियों में से एक है जो अपने ग्राहकों को पोस्टपेड और प्रीपेड नंबर की कॉल हिस्ट्री पता करने की सुविधा प्रदान करते हैं। यदि आपके पास एयरटेल का पोस्टपेड या प्रीपेड सिम है तो जरूरत पड़ने पर आप अपने नंबर की कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। और उसे पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते हैं। बहुत ही आसान सी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने फ़ोन से बस एक क्लिक में Airtel SIM ki Call Details, Call History निकाल सकते हैं। बस ये पोस्ट को आपको पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है।

How to Check Airtel Call History, Call Details kaise nikalen

आपको बता दे की Airtel Sim Card दो तरह की होती है। एक प्रीपेड (Prepaid) और एक पोस्टपेड (Postpaid) तो चाहिए पहले यह जान लेते हैं कि प्रीपेड और पोस्टपेड क्या होते हैं ?

Prepaid Sim Card – हमलोग सामान्यतः Prepaid Sim Card ही प्रयोग करते हैं। क्योंकि हमें जितना चाहिए उतना का ही रिचार्ज करवाकर Paid करते हैं। मतलब हम अपने अनुसार से Prepaid सिम कार्ड का रिचार्ज करवाकर Use करते हैं। SMS, Call, Data ये सब Generally हमारी पसंद से रिचार्ज करवाकर कर लेते हैं। हालांकि prepaid महंगा होता है postpaid की तुलना में। तो इस प्रकार की सिम कार्ड को Prepaid Sim कार्ड कहते हैं।

PostPaid Sim Card – इस सिम का उपयोग करने से आपको रिचार्ज ख़तम होने की प्रॉब्लम नहीं होती है, क्योकिं इस सिम में महीने में या साल में आपके प्लान के हिसाब से बिल भुगतान करना होता है। इसमें भी अगर आप समय- समय पर bill pay नहीं करते हैं तो आपको Warning दी जाती है कि बिल pay कीजिये। फिर भी अगर आप pay नहीं करते हैं तो आपके SIM card को deactivate कर दिया जाता हैं। तो दोस्तों इस प्रकार की सिम को हम Postpaid Sim कहते हैं।

Airtel SIM ki Call History, Call Details Kaise Nikalen पूरी जानकारी in hindi

यदि आप Airtel Call Details, Call History Kaise Nikale का कोई अच्छा तरीका ढूंढ रहे हैं, आपको आपके जानकारी के लिए बता दे की आप Message भेज कर पिछले 6 महीने तक के Airtel Call Details को आसानी से प्राप्त कर सकते है। वो pdf के द्वारा।

1.  सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में Message के ऐप को Open कर लेना होगा।

2. Message ऐप को Open करने के बाद आपको आपके Airtel Sim के Number से 121 नंबर पर एक मैसेज टाइप करना है। टाइप करके आपको यह लिखना होगा EPREBILL <खाली जगह> Month’s Name (महीने का नाम) जिस Month का Call Details आप जानना चाहते है वह Month आपको लिखना होगा के जगह पर । फिर जिस Email पर आप Airtel सिम के Call Details को प्राप्त करना चाहते है वह Email आपको दर्ज कर देना होगा।

How to Check Airtel Call History
How to Check Airtel Call History

जैसे उदाहरण के लिए –
यदि आप January Month का Airtel Call Details प्राप्त करना चाहते है, तो आपको मैसेज में JAN लिखना होगा ठीक उसी तरह दूसरे Month यानी महीने के Airtel Call Details को प्राप्त करने के लिए आपको Month को कुछ इस तरह से लिखना होगा जैसे –

  • January महीने के लिए JAN
  • February महीने के लिए FEB
  • March महीने के लिए MAR
  • April महीने  के लिए APR
  • MAY महीने के लिए MAY
  • June महीने  के लिए JUN
  • July महीने के लिए JUL
  • August महीने के लिए AUG
  • September महीने  के लिए SEP
  • October महीने के लिए OCT
  • November महीने के लिए NOV
  • December महीने के लिए DEC

आपको कुछ इस तरह से टाइप करना है – EPREBILL JAN bheemsinghrupow@gmail.com जहां bheemsinghrupow के जगह पर आपको अपना ईमेल डालना होगा।

3) 121 नंबर पर EPREBILL type करके फिर Month का नाम और Email ID लिख कर Send कर देने के बाद, आप जो ईमेल id type किये होंगे उस ईमेल id पर pdf में एक file डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा।

4.) अब अपने E-mail app को खोलिए अब वहाँ पर airtel sim card से एक message आया होगा। वहां से आपको pdf Download कर लेना है।

How to Check Airtel Call History

5. अब जब pdf डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन करेंगे तो आपको एक पासवर्ड मंगा जाएगा।

6. Pdf Download करने के बाद पासवर्ड आपके उसी एयरटेल के सिम कार्ड पर एक sms आएगा। जब sms ओपन करेंगे तो आपको वहाँ पर पासवर्ड दिया जाएगा। उस कोड को आपको कॉपी कर लेना है।

How to Check Airtel Call History
How to Check Airtel Call History

7. जब भी आप pdf फ़ाइल को डाउनलोड करेंगे तब आपको वो पासवर्ड डालना है। फिर आपके airtel sim card का सारा call detail और call history आपके सामने होंगे।

अगर फिर भी समझ नहीं आ रहा हो तो आप इसे कॉपी करके psate कर सकते हैं। और इस ईमेल की जगह अपने email id को डाल सकते हैं। सभी महीनों के लिए type message तैयार है-

सभी महीनों के लिए Call Detail kaose nikalen type message Copy Paste

जनवरी महीने की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?

जनवरी महीने की कॉल डिटेल निकालने के लिए EBILL JAN फिर अपना ईमेल आईडी टाइप करके 121 टोल फ्री नंबर पर भेजें। जैसे –
EPREBILL JAN abcd1234@gmail.com
(abcd1234@gmail.com की जगह पर अपना ईमेल डालना है)

फरवरी महीने की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?

फरवरी महीने की कॉल डिटेल निकालने के लिए EBILL FEB फिर अपना ईमेल आईडी टाइप करके 121 टोल फ्री नंबर पर भेजें। जैसे –
EPREBILL FEB abcd1234@gmail.com
(abcd1234@gmail.com की जगह पर अपना ईमेल डालना है)

मार्च महीने की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?

मार्च महीने की कॉल डिटेल निकालने के लिए EBILL MAR फिर अपना ईमेल आईडी टाइप करके 121 टोल फ्री नंबर पर भेजें। जैसे –
EPREBILL MAR abcd1234@gmail.com
(abcd1234@gmail.com की जगह पर अपना ईमेल डालना है)

अप्रैल महीने की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?

EPREBILL APR abcd1234@gmail.com
(abcd1234@gmail.com की जगह पर अपना ईमेल डालना है)

मई महीने की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?

मई महीने की कॉल डिटेल निकालने के लिए EBILL MAY फिर अपना ईमेल आईडी टाइप करके 121 टोल फ्री नंबर पर भेजें। जैसे –
EPREBILL MAY abcd1234@gmail.com
(abcd1234@gmail.com की जगह पर अपना ईमेल डालना है)

June महीने की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?

जून महीने की कॉल डिटेल निकालने के लिए EBILL JUN फिर अपना ईमेल आईडी टाइप करके 121 टोल फ्री नंबर पर भेजें। जैसे – EPREBILL JUN abcd1234@gmail.com
(abcd1234@gmail.com की जगह पर अपना ईमेल डालना है)

July महीने की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?

जुलाई महीने की कॉल डिटेल निकालने के लिए EBILL JUL फिर अपना ईमेल आईडी टाइप करके 121 टोल फ्री नंबर पर भेजें।
EPREBILL JUL abcd1234@gmail.com
(abcd1234@gmail.com की जगह पर अपना ईमेल डालना है)

अगस्त महीने की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?

अगस्त महीने की कॉल डिटेल निकालने के लिए EBILL AUG फिर अपना ईमेल आईडी टाइप करके 121 टोल फ्री नंबर पर भेजें –
EPREBILL AUG abcd1234@gmail.com
(abcd1234@gmail.com की जगह पर अपना ईमेल डालना है)

सितंबर महीने की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?

सितंबर महीने की कॉल डिटेल निकालने के लिए EBILL SEP फिर अपना ईमेल आईडी टाइप करके 121 टोल फ्री नंबर पर भेजें-
EPREBILL SEP abcd1234@gmail.com
(abcd1234@gmail.com की जगह पर अपना ईमेल डालना है)

अक्टूबर महीने की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?

अक्टूबर महीने की कॉल डिटेल निकालने के लिए EBILL OCT फिर अपना ईमेल आईडी टाइप करके 121 टोल फ्री नंबर पर भेजें-
EPREBILL OCT abcd1234@gmail.com
(abcd1234@gmail.com की जगह पर अपना ईमेल डालना है)

नवंबर महीने की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?

नवंबर महीने की कॉल डिटेल निकालने के लिए EBILL NOV फिर अपना ईमेल आईडी टाइप करके 121 टोल फ्री नंबर पर भेजें-
EPREBILL NOV abcd1234@gmail.com
(abcd1234@gmail.com की जगह पर अपना ईमेल डालना है)

दिसंबर महीने की एयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकाले?

दिसंबर महीने की कॉल डिटेल निकालने के लिए EBILL DEC फिर अपना ईमेल आईडी टाइप करके 121 टोल फ्री नंबर पर भेजें-
EPREBILL DEC abcd1234@gmail.com
(abcd1234@gmail.com की जगह पर अपना ईमेल डालना है)

Airtel thanks App या official वेबसाइट से एयरटेल Call Detail kaise nikalen

चरण 1: एयरटेल की Official Website पर जाएं और सबसे ऊपर प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।

चरण 2: अब अपना मोबाइल और पासवर्ड या OTP डालकर एयरटेल के official वेबसाइट में चले जाएं।

चरण 3:  लॉगिन के बाद आपको call history के विकल्प को चुनना है।

चरण 4: अब बॉक्स में अपन एयरटेल मोबाइल नंबर टाइप करें, जिसकी कॉल डिटेल आप देखना चाहते हैं।

चरण 5: उसके बाद आप अंतिम 3 कॉल रिकॉर्ड, पिछले तीन महीने, पिछले छह महीने और ऑल-टाइम कॉल रिकॉर्ड जैसे ऑप्शन पा सकते हैं।

चरण 6: कॉल रिकॉर्ड देखने के लिए अपने इच्छित फ़िल्टर का चयन करें और Submit पर टैप करें।

नैतिक प्रभाव को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है। संभावित नकारात्मक प्रभावों को सीमित करने और कॉल डेटा के उचित प्रसंस्करण की गारंटी देने के लिए, पारदर्शिता, अनुमति और मौजूदा कानूनों और विनियमों का पालन आवश्यक है। अतः किसी का भी कॉल history उनकी जानकारी में करें जिनका आप निकाल रहे हैं।

Wi-Fi Password Track : Full Information 2024

Instagram Free Followers :  Real, Active & Free

Airtel SIM Call Details से संबंधित प्रश्न

1. मैं किसी भी नंबर की Call Detail या Call History कैसे चेक कर सकता हूं? Kisi bhi number ka call detail kaise nikalen in hindi

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए आप  https://spyic.com/  वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन यह सर्विस फ्री नहीं है आपको अपनी आवश्यकता अनुसार कोई भी प्लान खरीदना होगा, उसके बाद आप किसी भी नंबर की Call Detail या Call History पता कर सकते हैं।

2. क्या मैं SMS भेजकर Airtel की Call Detail या Call History कैसे पता कर सकता हूं?

इसके लिए आपको मैसेज एप्प ओपेन करके EPREBILL टाइप करें <महीना का नाम>@ EMAILID और संदेश को 121 पर भेजें।

3. किसी भी महीने का एयरटेल कॉल रिकॉर्ड कैसे पता करें?

इसके लिए आपको एयरटेल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद जिस नंबर की कॉल डिटेल पता करना चाहते हैं, उस नंबर से अकाउंट बनाएं, अकाउंट बन जाने के बाद Call history पर क्लिक करके 1 महीने से लेकर 6 महीने का इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

4. मैं किसी दूसरे की कॉल डिटेल कैसे निकाल सकता हूं?

किसी दूसरे की कॉल डिटेल निकालना असंभव है, क्योंकि कॉल डिटेल निकालने के लिए वह मोबाइल नंबर आपके पास उपलब्ध होना चाहिए जिसकी आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं। अगर दूसरे का कॉल नंबर निकालना चाहते हैं तो आपको उसके सिम कार्ड से मैसेज करना होगा जो मोबाइल आपके पास होना पड़ेगा।

5. दूसरे की कॉल डिटेल हैक कैसे करें

दूसरे की कॉल डिटेल हैक करने के लिए आपको उसके ऑनलाइन अकाउंट यानी कि ऑफिसियल वेबसाइट में लॉगइन करना होगा, उसके बाद आप उसकी ऑनलाइन कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।


Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment