PM आवास योजना ग्रामीण की 1st किस्त का पैसा कैसे चेक करें

By sarkariportal10

Published on:

PM आवास योजना ग्रामीण की 1st किस्त का पैसा कैसे चेक करें: यदि आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो कैसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से चेक कर सकते हैं इसके बारे में स्टेप बाय जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना का लिस्ट जिन लोगों का जारी हो गया है उनका पेमेंट आना शुरू हो गया है प्रधानमंत्री आवास योजना का पहला किस्त सभी के बैंक खाते में केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसफर की गई है।

अपने मोबाइल या कंप्यूटर से प्रधानमंत्री आवास योजना भुगतान स्थिति चेक कर सकते हैं कैसे चेक करना है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी इस आर्टिकल में लास्ट तक बन रहे सभी जानकारी मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद 24 घंटे से लेकर 36 घंटे में लिस्ट में नाम जारी हो जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर Survey सूची में नाम कुछ दिन पहले चेक हो रहा था फिलहाल अभी चेक नहीं हो रहा है लेकिन आवास योजना अप्लाई करने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में नाम जारी हो जाता है बहुत जल्द आपके बैंक खाते में पहले किस्त का पैसा प्राप्त होगा इसके लिए केंद्र सरकार तेजी से चिन्हित किया जा रहा है।

PM आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) की पहली किस्त का पैसा कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत लाभार्थियों को निर्माण/मरम्मत के लिए किस्तों में राशि मिलती है। अगर आपने आवेदन किया है और पहली किस्त (1st Installment) का पैसा चेक करना चाहते हैं, तो निम्न तरीके अपनाएं:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://pmayg.nic.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर Awassoft’ विकल्प चुनें, फिर ‘Reports’ पर क्लिक करें।
  • फिर आपको E. SECC Reports’ सेक्शन में ‘Category-wise SECC data Verification Summary ’ पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ पर आपको अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, और पंचायत का चयन करना होगा,
  • फिर कैप्चा कोड टाइप करने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है आवास योजना का पेमेंट लिस्ट आ जाएगा। 
  • अब आप अपने गांव की लाभार्थी सूची देख सकते हैं। और आप जान सकते है की किन लोगो को pm awas yojana का पैसा मिला है

साथ ही आपको यहाँ पर आपको लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिखाई देंगा जिससे आप और भी जानकारी देखा सकते है


1. ऑफिसियल वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें

  1. PMAY-G ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. Stakeholders” > “IAY/PMAYG Beneficiary” पर क्लिक करें।
  3. अपना आवेदन नंबर (Application Number), आधार नंबर या नाम डालकर सर्च करें।

2. Awaassoft पोर्टल से चेक करें

  1. सबसे पहले Awaassoft पोर्टल पर जाएं।
  2. “Track Payment” या “Beneficiary Payment Status” ऑप्शन चुनें।
  3. अपना आवेदन नंबर, आधार नंबर या बैंक खाता नंबर डालें।
  4. पहली किस्त का भुगतान स्टेटस देखें।

3. ग्राम पंचायत/ब्लॉक ऑफिस से संपर्क करें

  • अगर ऑनलाइन स्टेटस नहीं मिल रहा है, तो अपने ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) से संपर्क करें।
  • वे PMAY-G लिस्ट में आपका नाम और भुगतान स्टेटस चेक कर सकते हैं।

4. बैंक अकाउंट/पासबुक चेक करें

  • PMAY-G की राशि सीधे आपके लिंक्ड बैंक खाते में आती है।
  • अपने बैंक पासबुक या UPI/एटीएम स्टेटमेंट में “PMAY-G 1st Installment” या “MGNREGA-Housing” जैसा ट्रांजैक्शन देखें।

5. हेल्पलाइन नंबर/कस्टमर केयर

  • PMAY-G हेल्पलाइन: 1800-11-6446 (टोल-फ्री)
  • NIC कस्टमर सपोर्ट: 011-24305454
  • ईमेल: pmayg-moRD@gov.in

महत्वपूर्ण नोट:

  • पहली किस्त (₹20,000 – ₹40,000) निर्माण शुरू करने पर मिलती है।
  • अगर पैसा नहीं आया है, तो शिकायत https://pgportal.gov.in/ पर दर्ज करें

अगर आपका नाम PMAY-G लिस्ट में है, लेकिन पैसा नहीं मिला, तो तुरंत अपने ब्लॉक ऑफिस या बैंक में शिकायत करें

ℹ️ अधिक जानकारी के लिए: आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment