UP Income Certificate Online : यूपी में आय प्रमाणपत्र eDistrict.up.gov.in के जरिए बनाने की विधि

By sarkariportal10

Updated on:

UP Income CSC Certificate Online :  उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहाँ लगभग 22 करोड़ से ज्यादा जनता निवास करती है। प्रदेश की जनता की सुविधाएं हेतु यहां भी ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस परियोजना की मदद से राज्य के नागरिक घर बैठे महत्वपूर्ण प्रमाणपत्रों हेतु आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं.

  आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसी संदर्भ में आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे की उत्तर प्रदेश में आय प्रमाणपत्र कैसे बनवाया जा सकता है, तथा इसके लिए कौन-कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की हमें जरूरत पड़ेगी। ऐसे में Death Certificate, हैसीयत प्रमाण पत्रउत्तर प्रदेश आय प्रमाणपत्र (EWS Income Certificate), जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी हेतु पूरा लेख पढ़ें।

UP Income Certificate Apply Online

WWW.SARKARIPORTAL.ONLINE
लेख का नाम Uttar Pradesh Income Certificate Online Apply 2022
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
विभाग का नाम राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य राज्य के निवासियों को आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रदान करना

  आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

यूपी ई-डिस्ट्रक्ट पोर्टल के जरिए आय प्रमाणपत्र की सुविधा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलों में ई-डिस्ट्रक्ट परियोजना को लागू किया है और जनता की सुविधा और सेवाओं के वितरण के लिए सेवा केंद्र स्थापित किए हैं। इस परियोजना के तहत जारी प्रमाण पत्रों को भी भारत सरकार की डिजिटल लॉकर परियोजना से भी एकीकृत किया गया है। ऐसे में आप भी इस परियोजना का लाभ लेकर अपने नजदीकी जनसेवा केंद्रों पर जाकर UP Caste Certificate, यूपी आय प्रमाणपत्र, UP Domicile Certificate बनवा सकते हैं.

यूपी आय प्रमाणपत्र क्या होता है?

यूपी सरकार द्वारा नागरिकों को उनकी वार्षिक आय का सत्यापन करके आय प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, प्रमाण पत्र में सभी प्रकार के संसाधनों से एक व्यक्ति / परिवार की वार्षिक आय का विवरण होता है। आय प्रमाण पत्र बैंक से कृषि ऋण और अन्य ऋण प्राप्त करने के लिए बेहद ही उपयोगी है। ऐसे में हर व्यक्ति के पास जो उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना चाहता है, उसके पास आय प्रमाणपत्र का होना बेहद ही जरूरी है।

eDistrict.up.gov.in के माध्यम से यूपी में आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए योग्यता क्या है?

UP Income Certificate के लिए व्यक्ति को यूपी राज्य का निवासी होना चाहिए, इसके बाद वह यूपी इनकम सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि इसके लिए व्यक्ति के पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का भी होना आवश्यक है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

यूपी आय प्रमाणपत्र के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड / राशन कार्ड
  • घोषणा पत्र
  • सैलरी स्लिप (नौकरी करने वालो के लिए)
Documents For Income certificate In UP

उत्तर प्रदेश में आय प्रमाणपत्र के आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

Income Certificate UP Online Apply के लिए आवेदक को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-

  • UP Income Certificate Online Apply करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर आपको सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • यहां अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें, हालांकि अगर आप पंजीकृत नहीं है तो इसके लिए सबसे पहले अपना पंजीकरण पूरा कर लें।
UP Income Certificate Registration
  • लॉगिन करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको प्रमाण पत्र सेवा के सेक्शन में जाना होगा और आय प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र खुल कर आ जाएगा।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ें, अगर आप ग्रामीण परिवेश में रहते हैं तो ग्रामीण विकल्प और नगर में रहते हैं तो नगरीय क्षेत्र का चयन करें।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद अब आपको नीचे दिए गए दर्ज करें के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद सेवा शुल्क के भुगतान का चयन करें और आवेदन संख्या भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको भुगतान के प्रकार को चुनकर सेवा शुल्क का भुगतान कर देना है।

यूपी आय प्रमाणपत्र का प्रारूप डाउनलोड करें

इस तरह से आप यूपी इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप UP Income Certificate Online Status चेक करना चाहते हैं तो इसकी भी जानकारी नीचे दी गई है।

उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति को चेक करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित बिंदुओं का अनुसरण करना होगा-

  • आय प्रमाण पत्र यूपी की आवेदन स्थिति चेक करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति ट्रैक करने के लिए आवेदन संख्या दर्ज करने जा ऑप्शन आएगा, आवेदन संख्या दर्ज करें।
UP Income Certificate Online Status
  • उसके बाद आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने यूपी आय प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति खुल कर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप UP Income Certificate Application Status चेक कर सकते है।

उत्तर प्रदेश आय प्रमाणपत्र (Income Certificate UP) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तर प्रदेश में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड / राशन कार्ड, मोबाइल नंबर,सैलरी स्लिप (नौकरी करने वालो के लिए) आदि डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।

आय प्रमाण पत्र कितने दिन में बनकर आ जाता है?

आय प्रमाणपत्र अधिकतम 7 दिनों के अंदर बनकर आ जाता है, लेकिन विषम परिस्थितियों में इससे ज्यादा दिन भी लग सकते हैं।

यूपी आय प्रमाणपत्र क्या है?

यूपी सरकार द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र सभी संसाधनों से प्राप्त एक व्यक्ति / परिवार की वार्षिक आय का विवरण होता है।

हमें उम्मीद है आपको Income Certificate UP Online Apply, Documents For Income certificate In UP, UP Income Certificate Online Status, Documents For Income certificate In UP जैसे सभी सवालों के जवाब मिल चुके होंगे।

इसके अलावा अगर आपके कोई सवाल हो तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में हमसे पूछें, साथ ही ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों हेतु eDistrict को बुकमार्क करें।

  आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

District – the Official Web Site of Government of Uttar Pradesh,यूपी में आय प्रमाणपत्र eDistrict.up.gov.in के जरिए बनाने की विधि,Uttar Pradesh Income Certificate Online Apply – आय प्रमाण पत्र।,UP E-district Income Certificate Registration Online,उत्तर प्रदेश आय प्रमाणपत्र आवेदन कैसे करे – UP Income,Uttar Pradesh Income Certificate – Eligibility & Application,Uttar Pradesh e-District Services,How to get Income Certificate in Uttar Pradesh? – Tesz,ई-डिस्ट्रिक्ट यूपीedistrict.up.gov.inपर आय, जाति, निवास कैसे,उत्तर प्रदेशआय प्रमाण पत्र 2023 | Uttar Pradesh Income,up income certificate online download,आयप्रमाण,आयप्नरमाणऑनलाइनचेकup,incomecertificatedownload,नया आय प्रमाण पत्र,income certificate status,आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र,आय प्रमाण पत्र online apply mp,

Read More: 

 

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment