UP Ration Card List: New Ration Card List | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट, अपना राशन कार्ड कैसे देखें ?

By sarkariportal10

Updated on:

UP ration Card List | अपना राशन कार्ड कैसे देखें | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची UP

दोस्तों ये आर्टिकल हमने उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट पर लिखा है यदि आप ने कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप अपना नाम या ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची UP में ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप राशन कार्ड की पूरी लिस्ट उत्तर प्रदेश की fcs.up.gov.in पोर्टल पर देख सकते है।

WWW.SARKARIPORTAL.ONLINE

Name OF Department

UP Food and Civil Supplies Department

Name OF Portal

National Food Security Act (NFSA)

Article Name

UP Ration Card List

Category

Ration Card 

Status

Available Below

Mode

Online

Location

All India

Official Site

nfsa.up.gov.in

Join Our Social Media

Facebook

Twitter

Telegram

Interested Candidate Can Read the Full Notification Before Apply Online.

If You Satisfied With WWW.SARKARIPORTAL.ONLINE (Website) Please Share More People (Thanks).

IMPORTANT LINKS

Check Ration Card List

Click Here

Check Citizen List

Click Here 

Join Telegram

Click Here

Official Website

Click Here

बिजली बिल कैसे देखे All Stateबिना मोबाइल नंबर OTP के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की लिस्ट में अपना राशन कार्ड कैसे देखें (UP ration card list online check)

यदि आप अपना नाम NFSA की लिस्ट में खोजना चाहते है तो आपको ऑनलाइन खाद्य एवं रसद विभाग यू पी की वेबसाइट Fcs.up.gov.in पर विजिट करना होगा। होम पेज खुलने पर आपको  “राशन कार्ड की पात्रता सूची” पर क्लिक करके अपना राशन कार्ड UP देख सकेगे। राशन कार्ड लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है।आप उनका step by step पालन कर सकते है।

  • यू पी राशन कार्ड की जानकारी देखने के लिए बताई गयी वेबसाइट पर विजिट करे। साइट ओपन होने पर होम पेज आपको नीचे दिए गए पेज के जैसा होगा। ये पोर्टल राशन कार्ड संबधी जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा बनाया गया है।
  • साइट का पहला पेज खुलने पर आपको right साइड पर राशन कार्ड की पात्रता सूची का लिंक दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। ये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची का पेज होगा (जहा NFSA के तहत उत्तर प्रदेश में जारी किये गए सभी Up ration card list होगी।) और आपको नीचे दिए गए पेज की तरह दिखाई पड़ेगा।

  “राशन कार्ड की पात्रता सूची”

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची
  • यहाँ आपको जिले के नाम के बाद पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय राशन कार्ड की संख्या भी बताई गयी होगी। अब आपको जिले के नाम पर क्लिक करना होगा। जहाँ आपका कार्ड बना है
  • जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद नगरीय क्षेत्र की सूचि आपके सामने आ जाएगी। अब आपको अपने नगरीय क्षेत्र पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने दुकानदार के नाम आ जायेगा। आप अपने फेयर शॉप वाले नाम के साथ राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करे। जिसके बाद आपके सामने उस दुकानदार से संबधित सभी उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की लिस्ट दुकानदार वाइज आ जाएगी।
  • आप अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करअपने उत्तर प्रदेश राशन की सूचि में अपना नाम देख सकते है या इस तरह आप अन्य उत्तर प्रदेश राशन कार्ड खोजें
  • New Ration card List इस लिस्ट में अपडेट होगी। आप ग्राम का चयन कर ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) भी देख सकते है।

  ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची

Frequently Asked Question in UP ration card List

यू पी राशन कार्ड लिस्ट आप कहाँ देख सकते है ?

ये लिस्ट आप इस योजना के वेबसाइट पर जा कर देख सकते है ये लिस्ट https://fcs.up.gov.in/ पर उपलब्ध है । आप ग्राम का चयन कर ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) भी देख सकते है।

NFSA सूचि में उत्तर प्रदेश राशन कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करे ?

इसके लिए आपको बताई गयी वेबसाइट पर विजिट कर राशन कार्ड की पात्रता सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा फिर मांगी गयी जानकारी भर कर आपके सामने लिस्ट में अपना नाम देखे।

क्या आप राशन कार्ड नंबर से भी अपने कार्ड की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है ?

जी हाँ ,इसके लिए सम्पूर्ण जानकरी आर्टिकल में बताई गयी है।

किसी साहयता के लिए कहा संपर्क करे ?

यदि आपको कोई राशन कार्ड में कोई समस्या आ रही है और आपको कोई साहयता चाहिए तो आप टोल फ्री नंबर- 1800 1800 150 या हेल्पलाइन नंबर 1967/14445 पर कॉल कर सकते है।

Rationcard Digitization,Ration Card,UP Ration Card List 2022-2023,यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023,UP ration card List: उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पूरी लिस्ट, ग्राम ,यूपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें : UP Ration Card List fcs.up.nic.in,राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश चेक कैसे करें 2023 – My Ration Card,यूपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें – My Ration Card,उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड की सूचि में अपना नाम देखें, जाने क्या,ration card online check,nfsa.gov.in ration card,up ration card online check,nfsa up,nfsa.up.gov.in ration card,ration card download,राशन कार्ड नाम लिस्ट लखनऊ, उत्तर प्रदेशnfsa. up. gov. in online application,

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment