Ration Card E Kyc Update 2025 – राशनकार्ड धारियों के लिए बड़ी अपडेट जल्दी करे ये कम वरना राशन लिस्ट से 2 करोड़ लोगो का नाम कटेगा
Ration Card E Kyc Update 2025 – राशनकार्ड धारियों के लिए बड़ी अपडेट जल्दी करे ये कम वरना राशन लिस्ट से 2 करोड़ लोगो का नाम कटेगा

Ration Card E Kyc Update 2025 – राशनकार्ड धारियों के लिए बड़ी अपडेट जल्दी करे ये कम वरना राशन लिस्ट से 2 करोड़ लोगो का नाम कटेगा

Ration Card E Kyc Update 2025 : बिहार में रहने वाले सभी राशन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं करवाई है, तो आपको जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सरकार ने ई-केवाईसी के लिए अंतिम तिथि तय कर दी है, तथा इस तिथि के बाद यदि ई-केवाईसी नहीं करवाई गई तो आपका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

Ration Card E Kyc Update 2025 : Overview 

Article NameRation Card E Kyc Update 2025
Categoryसरकारी योजना 
Apply Modeऑफलाइन 
Last DateMarch 2025 

जिलेवार ई-केवाईसी की स्थिति : Ration Card E Kyc Update 2025

बिहार के विभिन्न जिलों में ई-केवाईसी के लंबित मामलों की स्थिति इस प्रकार है:

किशनगंज34%
सीवान32%
सीतामढ़ी31%
कटिहार, मुजफ्फरपुर, भोजपुर30-31%
अररिया, मधुबनी, सहरसा30%
नवादा, पूर्णिया29%
गया, जमुई, समस्तीपुर28%
शिवहर, वैशाली, पटना26-27%
बक्सर, मुंगेर, औरंगाबाद23-24%
अरवल17%

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि कई जिलों में अभी भी बड़ी संख्या में ई-केवाईसी लंबित है।

सरकार का निर्देश और सुप्रीम कोर्ट का आदेश : Ration Card E Kyc Update 2025

ई-केवाईसी को अनिवार्य बनाने का निर्णय केंद्र सरकार की गाइडलाइंस एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार लिया गया है। सरकार का स्पष्ट कहना है कि जो भी लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

इसलिए,  राशन कार्ड की ई-केवाईसी की अंतिम तारीख को 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दिया गया है

महत्वपूर्ण बातें : Ration Card E Kyc Update 2025

 राशन कार्ड की ई-केवाईसी की अंतिम तारीख को 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दिया गया है

ई-केवाईसी की अंतिम तिथिफरवरी 2025 
आवश्यक दस्तावेजराशन कार्ड और आधार कार्ड
प्रक्रियाऑफलाइन

राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे करें? : Ration Card e KYC Status Check

Step 1 – अपने स्मार्टफोन मे “Mera E KYC App” को डाउनलोड व इंस्टॉल करें

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर मे जाना होेगा.
  • गूगल प्ले स्टोर पर सर्च बॉक्स मे Mera E KYC App को टाईप करें.
  • इसके बाद आपको एप्प मिल जाएगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करे, और फिर स्टेप 2 को फॉलो करें.

Step 2 – अपने स्मार्टफोन मे “Aadhar Face RD App” को डाउनलोड व इंस्टॉल करें

  • साथ ही आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर फिर से जाना हैं.
  • गूगल प्ले स्टोर पर सर्च बॉक्स मे Aadhar Face RD App को टाईप करें.
  • इसके बाद आपको एप्प मिल जाएगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करे, और फिर स्टेप 3 को फॉलो करें.

Step 3 – Ration Card Online e-KYC Kaise Kare Mobile Se [ पूरी प्रक्रिया ]

  • अब आपको अपने फ़ोन में Mera E KYC App को ओपन करना हैं.
  • एप्प ओपन होने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा,
  • अब यहां पर आपको अपने राज्य का नाम व आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना हैं,
  • इसके बाद आपको Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना हैं,
  • आपके नंबर पर ओ.टी.पी जाएगा उसे इंटर करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं,
  • आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको आपकी Beneficiary Details मिलेगी जो कि, इस प्रकार की होगी,
  • अब यहां पर आपको सभी डिटेल्स को जांच लेना हैं और Face E KYC के विकल्प पर क्लिक करना हैं,
  • आपके फोन मे Aadhar Face RD App खुद व खुद ही ओपन हो जाएगा,
  • अब इसके कैमरा से उस गोले में अपने चेहरे सामने लाना हैं, ध्यान रहे फोटो साफ़ उजाले में ली गयी हो.
  • यहां पर जब हरा रंग  हो जाए तो आपका फोटो खुद व खुद ही ली जाएगी,
  • इसके बाद आपका राशन कार्ड ई केवाईसी पॉप उप मेसेज आएगा,
  • अन्त, इस प्रकार आप आसानी से अपना राशन कार्ड ई केवाईसी मोबाइल से कर सकते है.

Ration Card e KYC Status Check : Important Link 

Mera E KYC AppClick Here
Aadhar Face RD AppClick Here
नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSP)Click Here
EPDS बिहार पोर्टलClick Here
Mera Ration 2.0 ऐपClick Here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *