Ration Card E Kyc Update 2025 – राशनकार्ड धारियों के लिए बड़ी अपडेट जल्दी करे ये कम वरना राशन लिस्ट से 2 करोड़ लोगो का नाम कटेगा

By sarkariportal10

Published on:

Ration Card E Kyc Update 2025 : बिहार में रहने वाले सभी राशन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं करवाई है, तो आपको जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सरकार ने ई-केवाईसी के लिए अंतिम तिथि तय कर दी है, तथा इस तिथि के बाद यदि ई-केवाईसी नहीं करवाई गई तो आपका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

Ration Card E Kyc Update 2025 : Overview 

Article NameRation Card E Kyc Update 2025
Categoryसरकारी योजना 
Apply Modeऑफलाइन 
Last Date31 दिसम्बर 2024 

जिलेवार ई-केवाईसी की स्थिति : Ration Card E Kyc Update 2025

बिहार के विभिन्न जिलों में ई-केवाईसी के लंबित मामलों की स्थिति इस प्रकार है:

किशनगंज34%
सीवान32%
सीतामढ़ी31%
कटिहार, मुजफ्फरपुर, भोजपुर30-31%
अररिया, मधुबनी, सहरसा30%
नवादा, पूर्णिया29%
गया, जमुई, समस्तीपुर28%
शिवहर, वैशाली, पटना26-27%
बक्सर, मुंगेर, औरंगाबाद23-24%
अरवल17%

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि कई जिलों में अभी भी बड़ी संख्या में ई-केवाईसी लंबित है।

सरकार का निर्देश और सुप्रीम कोर्ट का आदेश : Ration Card E Kyc Update 2025

ई-केवाईसी को अनिवार्य बनाने का निर्णय केंद्र सरकार की गाइडलाइंस एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार लिया गया है। सरकार का स्पष्ट कहना है कि जो भी लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

इसलिए, बिहार के सभी राशन कार्ड धारकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 दिसंबर 2024 से पहले अपना ई-केवाईसी अवश्य करवा लें।

महत्वपूर्ण बातें : Ration Card E Kyc Update 2025

ई-केवाईसी की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2024
कहां करवा सकते हैंउचित मूल्य की दुकान पर
आवश्यक दस्तावेजराशन कार्ड और आधार कार्ड
प्रक्रियाऑफलाइन

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment