अपने गांव में कौन सी योजना चल रही है कैसे देखे

By sarkariportal10

Published on:

अपने गांव में कौन सी योजना चल रही है कैसे देखे Apne Gaon Me Kaun Si Yojana Chal Rahi Hai Kaise Dekhe : हमारी सरकार समय-समय पर सभी लोगों के लिए सरकारी योजनाएं लागू करती रहती है। लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि सरकार ने कौन सी योजना लागू की है या सरकार की कौन सी योजना वर्तमान में चल रही है। इसी तरह सरकार ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए भी काफी अच्छी योजनाएं लागू करती रहती है. ताकि गरीब परिवार के लोग अपना जीवन ठीक से जी सकें। तो जिन लोगों को यह पता नहीं है कि उनके गांव में कौन सी योजनाएं चल रही हैं। तो हम आपको इस लेख के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। तो आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

देश के गरीब परिवारों के लोगों को सरकारी योजनाओं से काफी सुविधाएं मिलती हैं। सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को मुफ्त राशन, मुफ्त घर, मुफ्त साइकिल, मुफ्त मोबाइल और मुफ्त सिलाई मशीन आदि चीजें प्रदान की जाती हैं। तो अगर आप भी यह जानकारी पाना चाहते हैं कि आपके गांव में कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक देखकर आसानी से पता कर सकते हैं।

अपने गांव में कौन सी योजना चल रही है कैसे देखे

आर्टिकल का नामअपने गांव में कौन सी योजना चल रही है कैसे देखे
केटेगरीसरकारी योजना
योजना चेक मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटegramswaraj.gov.in
होम पेज क्लिक हियर

अपने गांव में कौन सी योजना चल रही है कैसे देखे ?

  • अगर आप भी अपने गांव में कौन सी योजना चल रही है इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले आप को इस वेबसाइट egramswaraj.gov.in पर जाना है। डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक को सेलेक्ट करे।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जायेंगे आप के सामने इसका एक होम वेज ओपन होगा। इसके इस पेज में आप को planning & reporting का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन के अंदर आप को तीसरे नंबर पर एक ऑप्शन Approved GPDP(2023-24) दिखाई देगा उसे आप को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आप के सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप को सभी राज्यों की लिस्ट दी होगी। जिसमे आप को अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
  • फिर आप के सामने जिले की लिस्ट ओपन होगी जिसमे से आप को अपना जिला को सेलेक्ट लेना है।
  • फिर आप को अपने ब्लॉक को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आप को अपने ग्राम पंचायत को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा। जिसमे आप को 4 ऑप्शन दिखाई देंगे
  • section 1 :plan summary
  • section 2 :sectorial view
  • section 3 :scheme view
  • section 4 :priority wise activity details ये चार ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • जैसे ही आप चौथे ऑप्शन section 4 :priority wise activity details के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे। आप के सामने कौन कौन से योजना आई है । और कितना पैसा योजना में आया सभी की जानकारी खुल कर आ जाएगी।
  • इस तरह से आप आसानी से अपने गांव में कौन सी योजना चल रही है देख सकते है।

सारांश :-

आपके गांव में कौन सी योजना चल रही है यह जानने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट egramswaraj.gov.in पर जाना होगा। फिर प्लानिंग एंड रिपोर्टिंग विकल्प के अंदर तीसरे नंबर पर अप्रूव्ड जीपीडीपी(2023-24) का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसे चुनना होगा। फिर आपको अपना जिला, राज्य, ब्लॉक और पंचायत का चयन करना होगा। फिर चार विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको अनुभाग 4: प्राथमिकता वार गतिविधि विवरण का चयन करना होगा। तो फिर आपके सामने कौन सी योजनाएं आई हैं? और योजना में कितना पैसा आया इसकी सारी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी. इस तरह आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके गांव में कौन सी योजना चल रही है।

निष्कर्ष>>

कैसे देखें कि आपके गांव में कौन सी योजना चल रही है? हमें उम्मीद है कि हमने आपको इस लेख के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी समझा दी है। कि आपको यह सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. ऐसी अधिक जानकारी के लिए आप हमारी साइट पर जा सकते हैं। और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. ताकि अधिक लोगों को यह जानकारी मिल सके। धन्यवाद !

योजनाओ की जानकारी के लिए कौन सी वेबसाइट है ?

योजनाओ की जानकारी के लिए वेबसाइट egramswaraj.gov.in है। इसकी इस वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से सरकारी योजनाओ की जानकारी सकते है।

अपने गांव में कौन सी योजना चल रही है कैसे देखे

अपने गांव में कौन सी योजना चल रही है पता करने के लिए सबसे पहले आप को इसकी वेबसाइट egramswaraj.gov.in पर जाना है। फिर planning & reporting ऑप्शन के अंदर Approved GPDP(2023-24) ऑप्शन को चुनना है। फिर आप को अपने जिले ,राज्य ,ब्लॉक और पंचायत को चुनना है। फिर चार ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से आप को section 4 :priority wise activity details को चुनना है। फिर आप के सामने कौन कौन से योजना आई है । और कितना पैसा आया सभी का जानकारी खुल कर आ जाएगी। इस तरह से आप आसानी से अपने गांव में कौन सी योजना चल रही है देख सकते है।

सरकारी योजनाओ के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से है ?

सरकारी योजनाओ के लिए आवश्यक दस्तावेज , राशन कार्ड ,परिचय पत्र ,मोबाईल नंबर ,बैंक पासबुक ,आय प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र ,आदि दस्तावेजों की जरुरत हमे सरकारी योजनाओ में पड़ती है।

Hello Friend, My Name is Vibhishan Kumar. I have been blogging for last 3 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

Leave a Comment